आम जनता को सड़क पर वीवीआईपी मूवमेंट से निजात, अंडरग्राउंड रास्तों से होकर प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति जायेंगें आवास

अक्सर जब भी संसद की कार्यवाही चलतीं है तो आम जनता को सड़क पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था लेकिन अब देश की जनता को इस समस्या से निजात मिलेगी क्यूँकि प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के संसद जाने और वहां से वापस आने वाले काफिले के रास्ते में बदलाव  कर दिए गए हैं। आपको बतादें कि संसद में ऐसी सुरंगें बनाई जा रही हैं जो अंडरग्राउंड  रास्तों से ही प्रधानमंत्री आवास और उपराष्ट्रपति के घर तक जाएंगी। इससे आम लोगों को रास्ते पर वीवीआईपी गतिविधियों की वजह से परेशानी नहीं होगी और संसद के बाहर ट्रैफिक की आवाजाही भी सामान्य रहेगी।

सूत्रों की मानें तो कहा ये जा रहा है कि सुरंगों को बनाने का मतलब है कि प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति जैसी हस्तियों का काफिला ट्रैफिक को बाधित न करे और ससंद में उनकी आवाजाही सुनिश्चित की जा सके। इसका एक मात्र उद्देश्य है कि आम जनता को वीवीआईपी मूवमेंट से बचने में सुविधा मिल सके।

सेंट्रल विस्टा की निर्माण योजना के अनुसार नया पीएम आवास और पीएमओ साउथ ब्लॉक की तरफ आएगा। नए वीपी चैंबर नोर्थ ब्लॉक में होंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट और श्रम शक्ति भवन की तरफ सांसदों के चैंबर होंगे।

ALSO READ -  किसानों की शंकाओं का समाधान करेगी सरकार, नरेंद्र सिंह तोमर ने आंदोलन समाप्त करने की अपील-

You May Also Like