कानपुर मे प्रेम प्रसंग के चलते पिता ने बेटी और प्रेमी को उतारा मौत के घाट

कानपुर : यूपी के कानपुर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है । यहां के बिराहिनपुर गांव में रहने वाले शिवआसरे नामक एक आदमी ने अपनी नाबालिग बेटी सपना और उसके प्रेमी कल्लू को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घात उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी के भाइयो ने भी उसका साथ दिया। घटना केतुरन्त बाद आरोपी के भाई घटनास्थल से फरार हो गए लेकिन आरोपी शिवआसरे वहीं शवों के पास बैठा रहा। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दी है , और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है । पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


शुरूआती जांच में पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवआसरे एक ट्रक ड्राइवर है , और वह अपनी पत्नी , 4 बच्चों के साथ रहता था , सपना जोउसकी सबसे बड़ी बेटी थी उसका पड़ोस में रहने वाले कल्लू से प्रेम संबंध था ,और एक दिन शिवआसरे घर से बाहर गया हुआ था और उसी रात करीब 01:00 बजे कल्लू सपना से मिलने उसके घर पहुंच गया और इस बात की खबर पास में ही रहने वाले सपने के चाचा को लग गयी और उसने घर के गेट को बाहर से बंद कर दिया और अपने भाई शिवआसरे को इस बात की जानकारी दी , जिसके बाद दोनों भाइयों ने मिलकर सपना और कल्लू की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

ALSO READ -  मुजफ्फरनगर में हुई झड़प के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा 'मस्जिद से ऐलान के बाद हुई हिंसा '

Next Post

आज सुबह पावन बेला में खुले गंगोत्री के कपाट, पहली पूजा देश के पीएम मोदी के नाम से हुई 

Sat May 15 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp कोरोना काल में सभी जगह संकट का समय चल रहा है हर तरफ से दुखद और दिल को दहलाने वाली खबरें आना  जारी […]
Download (30)

You May Like

Breaking News

Translate »