केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा , रोहिंग्या मुसलमानों की तरह ममता भी है नर्वस

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा , रोहिंग्या मुसलमानों की तरह ममता भी है नर्वस

कोलकाता : भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य में दुर्गा पूजा विसर्जन के लिए लोगों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ता हो वहां की मुख्यमंत्री को चुनाव आने पर मंच से चंडी पाठ करना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ-साथ ममता बनर्जी भी ‘नर्वस’ हैं और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह मंदिर जाएं या मस्जिद. ज्ञात हो कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम पहुंची थीं, जहां से वह इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं.

भाजपा ने कभी ममता बनर्जी के नजदीकी सिपहसालार रहे शुभेंदु अधिकारी को उनके खिलाफ नंदीग्राम के चुनावी मैदान में उतारा है.गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो संदेश भी साझा किया जिसमें उन्होंने गुजरात विधानसभा के पिछले चुनावों के दौरान कांग्रेस के प्रमुख नेताओं के मंदिर दौरे और जनेऊ पहनने का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में मैंने दीदी को देखा. वहां के जिन हिन्दुओं को दुर्गा विसर्जन के लिए अदालत का सहारा लेना पड़ता था, जिनके मंत्री डॉन अखबार को कहते थे कि कलकत्ता में भी कराची है, आज दीदी चंडी पाठ कर रही हैं, चुनाव जो ना कराए’.

ALSO READ -  मुजफ्फरनगर में हुई झड़प के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा 'मस्जिद से ऐलान के बाद हुई हिंसा '
Translate »
Scroll to Top