Untitled 2021 02 25t115721717 1614234488

केंद्र सरकार के खिलाफ ममता का नए अंदाज़ में प्रदर्शन, ई स्कूटी पर गले में महंगाई का पोस्टर लगाकर पहुँचीं सचिवालय 

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में TMC और भाजपा के तीखे तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जहाँ आज का दिन रैलियों के नाम है वहीँ सियासी दाव खेलने से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पीछे नहीं रहीं आज उन्होंने महंगाई को लेकर अनोखे अंदाज में इसका विरोध जताया। आज ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर डालकर  ई-स्कूटी से राज्य सचिवालय तक पहुंचीं। उन्होंने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतें बढ़ने के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। ममता के इस ई-बाइक रैली प्रदर्शन में सचिवालय के सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

ममता ने इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा, ‘BJP ने नोटबंदी कराई, तेल की कीमतें बढ़ा दीं। मोदी सरकार ने सब कुछ बेच दिया। BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बिक गया। ये सरकार आम जनता, युवाओं और किसानों की एंटी है। इसे बंगाल से तो दूर रखना ही है, केंद्र से भी हटाना होगा।’

ALSO READ -  पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफ़िले पर हमला , टीएमसी पर लगाया आरोप
Translate »
Scroll to Top