जीएसटी- पेट्रोल की कीमतों से नाराज़ व्यापारियों ने आज बुलाया भारत बंद 

download 53 1

ND: आपको बतादें आज व्यापारियों के संगठन सीएआईटी की ओर से वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी के प्रावधानों की समीक्षा की मांग, जैसा की हम  जानतें हैं की पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को परेशान किया हुआ हैं। जिससे त्रस्त व्यापारियों ने आज भारत बंद बुलाया है। आज देश के कई व्यापारी संगठन, ट्रांसपोर्टर्स ने इस बंद का ऐलान कर चुका है। इस दौरान बाजारों और ट्रांसपोर्ट को बंद रखा जाएगा।

images 3 3

बंद सुबह छह बजे से रात के आठ बजे तक जारी रहेगा। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एआईटीडब्ल्यूए) और संयुक्त किसान मोर्चा ने बंद को अपना समर्थन दिया है।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बयान में कहा गया है कि पिछले चार साल में जीएसटी में करीब 950 संशोधन हो चुके हैं। जीएसटी पोर्टल में लगातार तकनीकी गड़बड़ी और अनुपालन दबाव इस सिस्टम की खामियों में शामिल हैं। जीएसटी सिस्टम की सफलता के लिए स्वैच्छिक अनुपालन सबसे अहम है, क्योंकि इससे अधिक-से-अधिक लोग अप्रत्यक्ष कर प्रणाली से जुड़ेंगे। इससे टैक्स बेस बढ़ेगा और रेवेन्यू में इजाफा होगा।

ALSO READ -  सुप्रीम कोर्ट: NI Act Sec 138 में शिकायत में पहले प्रबंध निदेशक का नाम, इस कारण से ये नहीं माना जा सकता कि शिकायत कंपनी की ओर से नहीं की गई-
Translate »