नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी की कार पर हमला

नंदीग्राम : बंगाल चुनाव की हॉटसीट नंदीग्राम में नेताओं पर हमले का घटनाएं थमने का नाम नहीं रही हैं. अब,एक सभा से लौटते वक्त नंदीग्राम सीट से बीजेपी के कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमले की खबर सामने आई है. बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के सामने प्रदर्शन भी किया गया. घटना के पीछे टीएमसी कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. आसादतल्ला इलाके से सभा करने के बाद शुभेंदु अधिकारी निकल रहे थे. वहीं, भीड़ ने उन पर अमर्यादित टिप्पणी की. रविवार को भी नंदीग्राम से लेफ्ट उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया था

बताया जा रहा है कि जब बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी अपनी गाड़ी के पास जाने लगे तब कुछ लोग सामने से आकर उनके सामने प्रदर्शन करने लगे. उन सभी के हाथों में टीएमसी का झंडा था. प्रदर्शन के बाद गाड़ी से शुभेंदु अधिकारी के सिक्युरिटी अधिकारी बाहर निकले और स्थिति को नियंत्रित करने लगे. दूसरी तरफ, मौके पर सेंट्रल फोर्स भी पहुंच गई. सेंट्रल फोर्स के आते ही शुभेंदु अधिकारी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गये. इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया. शुभेंदु की गाड़ी पर हमले की खबर भी आई. दूसरे फेज में नंदीग्राम के अलावा 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. हाॅटसीट नंदीग्राम में सोमवार को एक के बाद एक सीएम ममता बनर्जी की तीन चुनावी रैली थी. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने शिशिर और शुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि साल 2007 में लेफ्ट के गुंडों ने पुलिस ड्रेस में गोली चलाया था. इस बार शुभेंदु अधिकारी पुलिस की ड्रेस खरीदवा रहे हैं ताकि वर्दी की आड़ में हमला कराया जा सके. वो लोगों को बीजेपी को वोट देने के लिए डरायेंगे.

ALSO READ -  केंद्र सरकार के खिलाफ ममता का नए अंदाज़ में प्रदर्शन, ई स्कूटी पर गले में महंगाई का पोस्टर लगाकर पहुँचीं सचिवालय 

Next Post

मार्च में रुलाने लगी गर्मी, कई राज्यों में बढ़ा तापमान 

Tue Mar 30 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp जहाँ एक तरफ कोरोना का कहर है वहीँ दुसरी तरफ गर्मी भी इस वर्ष मार्च से ही अपना असर दिखा रही है। इस बार अभी से […]
Summer 615 1615531201

You May Like

Breaking News

Translate »