नारदा स्टिंग मामलें में सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, HC में सुनवाई टालने की मांग

कोलकाता : नारदा स्टिंग मामलें टीएमसी के दो मंत्रियों फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी सहित तीन अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद टीएमसी के पांचों नेताओं को घर में नज़र बंद रहने का आदेश दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। और अपील में यह भी है कि हाई कोर्ट में आगे होने वाली किसी भी प्रकार की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगाई जाए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने नारदा स्टिंग मामले में टीएमसी नेताओं के खिलाफ केस अनुमति दे दी थी।

जिसके बाद सीबीआई ने ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हक़ीम और सुब्रत मुखर्जी के साथ एमएलए मदन मित्रा,कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को 17 मई को गिरफ्तार कर किया था , जिसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने सभी नेताओं को ग्रहबंद रहने का आदेश दिया था। नेताओं की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं , तृणमूल जहां भाजपा की केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगा रही है , वहीं भाजपा इन आरोपों को बेबुन्याद बता रही है।

ALSO READ -  सीबीआई पहुंची अभिषेक बनर्जी के घर, ममता बनर्जी भी मौजूद

Next Post

मृत यहूदी व्यक्ति के गुर्दे से अरब की मुस्लिम महिला को जीनवदान मिला -

Tue May 25 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp यरूशलम : समाचारपत्र ‘हारेत्ज’ की एक खबर के अनुसार यरूशलम में दशकों में हुए सबसे भयानक साम्प्रदायिक दंगों के बाद देश में शांति […]
Muslim Woman Get Kidney From Yahudi

You May Like

Breaking News

Translate »