पीएम मोदी के राज्यसभा भाषण पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार, बोले -MSP लिखित में मिलनी चाहिए

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों से अपना आंदोलन समाप्त कर कृषि सुधारों को एक मौका देने की बात कही। और साथ ही कहा कि “यह समय खेती को ‘‘खुशहाल’’ बनाने का है और देश को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘‘एमएसपी है, एसएसपी था और एमएसपी रहेगा।’’ जिस बात पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुटकी लेते हुए कहा है कि “किसान चाहते हैं कि MSP की गांरटी एक्ट में हो। जब मोदी साहब गुजरात के मुख्यमंत्री थे और कमेटी के अध्यक्ष थे उस वक्त उन्होंने ही लिखित में कहा था कि किसानों को MSP लिखित में मिलनी चाहिए। आज वे क्यों नहीं दे रहे हैं। 


खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी के आज राज्यसभा के भाषण में कोई सार नहीं था। उन्होंने 3 कृषि कानूनों की कमी पर कांग्रेस के प्रस्ताव की अनदेखी की और किसानों और वैज्ञानिकों की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि किसी को कुछ भी पता नहीं है। क्या हम सब मूर्ख हैं? राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब देश में सुधार होते हैं तो उसका विरोध होता है।

ALSO READ -  लगातार 10वें दिन भी नहीं बढ़ें पेट्रोल -डीज़ल के दाम

Next Post

Vivo V19, X50 स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी छूट 

Mon Feb 8 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp मोबाइल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैं आपको बतादें अगर आप चाहते हैं अपना मोबाइल बदलना तो Vivo X50 और Vivo V19 मोबाइल अब […]
Download (10)

You May Like

Breaking News

Translate »