पूर्वोत्तर राज्य असम में फिर से बन सकती है भाजपा की सरकार , शुरूआती रुझानों में बढ़त

हाल ही में देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना आज शुरू हो गयी है, शुरूआती रुझानों की मानें तो बंगाल में ममता का जादू एक बार फिर चलता दिख रहा है और वह तीसरी बार सीएम पद की शपथ ले सकती है. वहीं अगर पूर्वोत्तर राज्य असम की बात करें तो यहां मोदी मैजिक दिख रहा है और सभी एग्जिट पोल के अनुसार असम में भाजपा सरकार बन रही है.

रुझानों मुताबिक़ बीजेपी गठबंधन बहुमत से ज्यादा 75 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन महज 42 सीटों पर आगे है असम पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा राज्य है और यहां विधानसभा ली 126 सीटें है , जिनके लिए यहां तीन चरणों में मतदान हुआ था. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 126 में से 61 , कांग्रेस नें मात्र 25और एआईयूडीएफ ने 13 सीटें जीती थी। असम में सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने शुरूआती रुझानों के आते ही कह दिया कि हमें पहले से ही पता था कि असम जनता हमारे साथ है और यहां की हमें आशीर्वाद दिया है , हम निश्चित ही सरकार बनाएंगे.

ALSO READ -  तृणमूल ने की अपने उम्मदवारो की घोषणा , शिवरात्रि के दिन नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल करेंगी ममता

Next Post

तमिलनाडु में डीएमके की हो सकती है सत्ता में वापसी , शुरूआती रुझानों में बढ़त

Sun May 2 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp चेन्नई : राज्यों के साथ देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में डीएमके गठबंधन बढ़त […]
Mk Stalin 170321 1200 1

You May Like

Breaking News

Translate »