ममता को हराने वाले शुभेंदु अधिकारी को बनाया गया नेता प्रतिपक्ष

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे बड़ी हॉट सीट नंदीग्राम से भाजपा के शुभेन्दु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मात दी है, इसी के फलस्वरूप शुभेंदु को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। आज केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद, महासचिव और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी बंगाल के अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी को नई जिम्मेदारी देने की घोषणा की गई है। वहीं , मनोज टिग्गा को उपनेता का जिम्मा सौंपा गया है। बता दें कि वोटिंग के पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराने का दावा किया था। और नतीजों के बाद उन्होंने इसे सही साबित भी किया।

कभी ममता बनर्जी के सबसे ख़ास रहे शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव के पहले ही भाजपा का दामन थामा था। विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट करके खुशी जताई. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने पर बहुत खुशी हुई. मैं विधानसभा में पार्टी और जनता की समस्याओं की आवाज़ बनूँगा। मैं बंगाल की जनता की हर तरह से मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

ALSO READ -  पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सपा नेता का पीएम पर खुला वार, राजधानी लखनऊ में लगवाए पोस्टर

Next Post

क्या आप भी इन समस्याओं से हैं परेशान? नारियल पानी होगा चमत्कारी उपाय 

Mon May 10 , 2021
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp गर्मी का मौसम आते ही हमारे शरीर में तरल पदार्थो की डिमांड बढ़ जाती है।  अगर हम इनका सेवन करते रहते हैं तो शरीर […]
Images (1)

You May Like

Breaking News

Translate »