यूपी के बागपत में कार में बंद हो जाने से 4 बच्चों की मौत,इलाके में हड़कंप

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार यहां के खेकड़ा इलाके में कार के अंदर फंस जाने से चार बच्चों की मौत हो गयी, चारों बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। यहां खेल रहे 5 बच्चे एक कार में पास में ही खड़ी एक टाटा टीगोर कार में बैठ गए और कार का सेंट्रल लॉक ऑटो लॉक हो गया जिससे की बच्चे कार में ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए जिससे की 5 में से 4 बच्चों की मौत दम घुटने से हो गयी ।

एक बच्चे ने किसी तरह कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। करीब डेढ़ घंटे बाद जब बच्चों के परिवारवाले बच्चों को देखने निकले और कार में बच्चों को देखते ही सबके होश उड़ गए , और बच्चों को मृत देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस को जानकारी दी गयी और घटना के बारें में बताया ,उसके बाद पुलिस ने बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ALSO READ -  उच्च न्यायलय का निर्णय: ड्राइविंग लाइसेंस नियमित ना होने पर भी बीमा कंपनी मुआवज़ा देने के लिए बाध्य-

Next Post

कोरोना महामारी के चलते चीन का वैश्विक व्यापार बढा उठाया भरपूर फायदा-

Sat May 8 , 2021
china global business increase
China Global Business Increase

You May Like

Breaking News

Translate »