सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस का पहरा

जौनपुर:समाजवादी पार्टी (सपा) की किसान यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय समेत पार्टी के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों के घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया है।

जिले के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में किसान यात्रा के मद्देनजर भारी पुलिस बल सुबह से ही सपा के कद्दावर नेता के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। जिले में घरों के अंदर मौजूद सपा नेताओं पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानो के समर्थन में सपा ने सात दिसम्बर से किसान यात्रा निकालने की घोषणा की थी। हालांकि सात दिसम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोक दिया गया था जिसके बाद श्री यादव धरने पर बैठ गये थे और बाद में उन्हे कुछ देर के लिये हिरासत में ले लिया गया था।पिछली 11 दिसम्बर को श्री यादव ने बयान जारी कर 14 दिसम्बर को राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन का आवाहन किया था। पार्टी का दावा है कि सपा की किसान यात्राओं को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है और किसानो के समर्थन में उसकी लड़ाई जारी रहेगी।

ALSO READ -  अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्या का पलटवार कहा - अखिलेश ने वैज्ञानिकों का किया अपमान 

Next Post

भारतीय ग्राहकों के लिए Royal Enfield लॉन्च करेगी Electric Bike, इन दो कलर्स में होगी उपलब्ध

Mon Dec 14 , 2020
Share this... Facebook Twitter Linkedin Telegram Whatsapp ऑटोमोबाइल सेक्टर की मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड आगामी समय में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने पर जोर देने वाली है. कंपनी ने अपनी मंशा जाहिर […]
Fb

You May Like

Breaking News

Translate »