सांसद कौशल किशोर की बहु ने की आत्महत्या की कोशिश, घर के बाहर काट ली हाथ की नस

ankita 6746251 835x547 m e1615784210560

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के परिवार में हाईवोल्टेज ड्रामा लगातार जारी है. भाजपा सांसद की बहू ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि, उसके इस प्रयास के पहले सांसद की बहू का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी. फिलहाल, उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है. उधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.खुदकुशी की कोशिश करने के पहले वायरल वीडियो में सांसद की बहू ने खुदकुशी की बात करते हुए अपने पति आयुष किशोर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उसने वीडियो में कहा था, ‘मैं खुदकुशी करने जा रही हूं.’ इसके बाद वह स्कूटी से भाजपा सांसद के दुबग्गा स्थित घर पर पहुंच गई और अपने हाथ की नस को काट लिया.

kk 1

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैक कर रही पुलिस ने उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. वहां इसका इलाज चल रहा है.सांसद की बहू ने वीडियो में कहा, ‘मैं किसी से लड़ नहीं सकती, क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद हैं और मां विधायक. मेरी कोई नहीं सुनेगा. मैंने \ आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो तुम्हें कैसे मार सकती हूं. तुम कितना झूठ बोल रहे हो. तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा’. उसने वीडियो में आगे कहा है, ‘घर का रेंट नहीं, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया. एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी? अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे, तो मुझे रहना भी नहीं है. मैं जा रही हूं, मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा. मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं. मीडिया की खबरों के अनुसार, इससे पहले भाजपा सांसद की बहू ने अपने पति आयुष किशोर और उनके परिवार वालों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी. इसके साथ ही, उसने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की भी मांग की थी.

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश विधानसभा के वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर डालीआपत्तिजनक पोस्ट-
Translate »