सोना -चांदी हुआ फिर सस्ता 

download 2021 02 19T141915.144

नई दिल्ली। इस वक्त सोना  खरीदने वालों की चांदी है, क्योंकि लगातार 6 दिनों से सोना सस्ता हो रहा है, अब इसके भाव 46,000 रुपये से भी कम हो गए हैं. कल सोना  करीब 100 रुपये कमजोर होकर 46126 रुपये पर बंद हुआ है. इस तरह इस हफ्ते सोना अबतक 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. चांदी भी हफ्ते भर में 2500 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है।

1 फरवरी 2021 को जब बजट पेश हुआ तो MCX पर सोना  48394 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ था, आज सोना 45995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, यानी सिर्फ 19 दिनों में ही सोना (Gold) 2400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. अगर साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी 2021 से करें तो सोना 4200 रुपये तक सस्ता है

ALSO READ -  इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए ख़ुशख़बरी, सरकार कर रही है नियमों में बदलाव
Translate »