अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज ,कहा ‘चुनाव के बाद दिखायी नहीं पड़ते राहुल बाबा’

अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज ,कहा ‘चुनाव के बाद दिखायी नहीं पड़ते राहुल बाबा’

असम : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टिया दमखम के साथ प्रचार कर रही है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह ने असम में चुनावी प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, विविधता में एकता हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हमें मजबूत बनाती है. लेकिन कांग्रेस पार्टी के दो नेता, भाई-बहन पर्यटन के लिए असम आते है. चाय की पत्तियां पूरी तरह से नहीं बढ़ी हैं, लेकिन प्रियंका गांधी उन्हें फोटो सेशन के लिए इस्तेमाल करती हैं. शाह ने कहा, 5 वर्ष पहले भी मैं इस क्षेत्र में आया था, तब मैंने कहा था कि एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, हम असम को आतंकवाद और आंदोलन से मुक्त बनाएंगे.तब कांग्रेस हमारा मजाक बनाती थी, मैं राहुल बाबा को आज कहता हूं कि हमने असम को आंदोलन मुक्त बना दिया है.

अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, असम में अभी-अभी राहुल बाबा प्रचार करने आए हैं, लेकिन ये चुनाव के बाद में दिखाई नहीं पड़ते हैं. राहुल बाबा छुट्टी मनाने इटली चले जाते हैं, विदेश चले जाते हैं और वहां से आकर बोलते हैं कि असम का प्रतीक बदरुद्दीन अजमल है. भाजपा का रास्ता विकास की यात्रा है. कांग्रेस और बदरुद्दीन का रास्ता, घुसपैठ की यात्रा है. असम को तय करना है कि घुसपैठियों का साथ देना है या असम में विकास कराना है

ALSO READ -  पंजाब की एक रैली में बेख़ौफ़ दिखा लक्खा सिधाना, पुलिस की नज़रों से हुआ फरार 
Translate »
Scroll to Top