अमेरिका से आई खुशखबरी, फाइजर को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन की मंजूरी

images 7

अमेरिका में फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को जल्द मंजूरी मिल सकती है। गुरुवार को यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के सलाहकार एक्स्पर्ट पैनल ने फाइजर-बायोएनटेक की एफडीए की वैक्सीन अडवाइजरी पैनल में स्वतंत्र वैज्ञानिक एक्सपर्ट्स, संक्रामक रोग के डॉक्टर्स, सांख्यिकीविद आदि शामिल हैं।

covidvaccine

इमर्जेंसी मंजूरी के पक्ष में 17 जबकि इसके विरोध में केवल 4 वोट पड़े। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार एक सदस्य ने 16 साल या उससे ऊपर के लोगों पर वैक्सीन के इमर्जेंसी ऑथोराइजेशन के पक्ष में वोट किया। इस सिफारिश की बाद माना जा रहै ही कि अमेरिका में फाइजर वैक्सीन को कुछ दिनों के अंदर इस्तेमाल की इजाजत मिल जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद जनवरी के पहले हफ्ते से अमेरिका में हेल्थकेयर वर्कर्स और नर्सिंग होम रेसिडेंट्स को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा सकती है।

फाइजर के चेयरमैन और सीईओ अल्बर्ट बोर्ला ने कहा है कि एफडीए के वैक्सीन अडवाइजर्स ने इमर्जेंसी इस्तेमाल की सिफारिश के पक्ष में मतदान किया है, इस बात की उन्हें खुशी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश अमेरिका के लिए सुखद है और इससे कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

ALSO READ -  Bombay High Court 'Johnson & Johnson Baby Powder' पर सख्ती, HC ने कहा है कि प्लांट में Baby Powder बना सकती है, लेकिन इसकी बिक्री की इजाजत नहीं होगी
Translate »