असम पहुँचकर प्रियंका के कड़क चाय से तेवर, बोलीं- चार्टर प्लेन से घुमनें वालों की सही जगह दिखानें का आया समय 

असम पहुँचकर प्रियंका के कड़क चाय से तेवर, बोलीं- चार्टर प्लेन से घुमनें वालों की सही जगह दिखानें का आया समय 

जैसा की हम सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनावी हालचर शुरू हो चुकी है। सभी नेता राज्य नेता राज्यों में पहुचंकर अपनी रोटियां सेकनें में लगे हैं। पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार को तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी शुरू हो गया है। सभी अपंने अपने पक्ष की बातें बाज रहे हैं। जिस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंगाल के मालदा में रैली की।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

यहां उन्होंने जमकर ममता सरकार पर निशाना साध। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के चाय बागान में चाय की पत्तियों को तोड़ा। इसके अलावा कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में जेपी अग्रवाल के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।

असम में पहुंचकर प्रियंका बोली की “यहां के बड़े-बड़े नेता चार्टर प्लेन में घूमते हैं। कुछ लोग ग्रीन टी भी पिने की शुरुआत कर चुके है उन्हें असम की चाय पिलाई जाएगी और उनकी सही जगह दिखाई जाएगी।प्रियंका साथ ही ये भी बोलीं की “अगर असम में कांग्रेस की सरकार आती है तो कम से कम 5 लाख सरकारी नौकरियां देगी, और गृहणियों के लिए प्रति माह 2000 रुपये हर महीने गृहणी सम्मान के रूप में मिलेंगे। चाय के बगान में श्रमिकों को 365 रुपये का वेतन मिलेगा।

ALSO READ -  सीएम योगी की कैबिनेट बैठक हुई शुरू , बैठक में सभी मंत्रीगण मौजूद 
Translate »
Scroll to Top