कोरोना काल में सभी जगह संकट का समय चल रहा है हर तरफ से दुखद और दिल को दहलाने वाली खबरें आना जारी है इसी बीच आज सुबह तड़के विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ अक्षय तृतीय की उदय बेला पर शनिवार सुबह 7.31 बजे खोले गए। जिसके तुरंत बाद पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर की गई। चारधाम यात्रा स्थगित होने के कारण कपाट उद्घाटन के शुभ अवसर पर 21 तीर्थ पुरोहित आज सुबह मौजूद रहे। तीर्थ पुरोहितों ने कोरोना संक्रमण से मुक्ति और सुख शांति की कामना की गई है।
इस अवसर गंगोत्री में शीतकाल के दौरान साधना करने वाले साधु संतों ने दूर से ही मां गंगा के दर्शन किए। और देश को इस कोरोना संकट से जल्द मुक्ति मिले ऐसी कामना की। आज की दूसरी पूजा राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नाम से की गई।आपको बतादें की 17 मई को केदारनाथ और 18 मई को बद्रीनाथ के खुलेंगें कपाट।