आज से आम जनता के लिए खुला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे

Estimated read time 1 min read

मेरठ /दिल्ली : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को आज यानि 1 अप्रैल से गाड़‍ियों के लिए खोल दिया जाएगा. कुछ दिन तक ट्रायल चलाने के बाद इसका विधिवत उद्‌घाटन कर दिया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे पर कार को 100 किमी प्रतिघंटे और मालवाहक वाहनों को 80 किमी प्रतिघंटे अधिकतम की स्पीड से चलने की परमिशन होगी. दिल्ली से डासना तक यह एक्सप्रेसवे 14 लेन का है, जबकि डासना से मेरठ तक यह 6 लेन का हो जाएगा. यूपी गेट से मेरठ के बीच इस एक्सप्रेसवे पर केवल मेरठ के काशी गांव में 19 बूथों का टोल प्लाजा बनाया गया है. इसके अलावा हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर कैमरे की मदद से टोल की वसूली की जाएगी.

इस हाइवे पर सराय काले खां, अक्षरधाम, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, भोजपुर और परतापुर में चढ़ने और उतरने की सुविधा पब्लिक को मिलेगी. इस एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी से टोल टैक्स कट जाएगा. यहां दो तरह से टोल टैक्स की वसूली होगी। हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट कैमरे से रीड करके टोल वसूली होगी. फास्टैग से पैसा कट जाएगा। यदि किसी वाहन में एचएसआरपी नहीं है तो उसके नंबर को रीड करने के बाद घर पर चालान भेजा जाएगा. इसके अलावा दूसरे तरीके से टोल टैक्स की वसूली नाके पर फास्टैग के माध्यम से की जाएगी.

ALSO READ -  मौसम विभाग के अनुसार इस बार उत्तरी भारत में पड़ सकती है भीषण गर्मी

You May Also Like