इज़राइल और फिलिस्तीन का आपसी संघर्ष तेज, दोनों ने गाजा बॉर्डर पर बढ़ाई सेना 

इज़राइल और फिलिस्तीन का आपसी संघर्ष तेज, दोनों ने गाजा बॉर्डर पर बढ़ाई सेना 

इजरायल: इज़राइल और फिलिस्तीन संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।  बीते दिन ईद पर भी इजरायल और फिलिस्तीन  के बीच हमला जारी रहा। अभी तक इस संघर्ष में 100 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हो चुके हैं। ख़बरों की मानें तो  इजरायली वायुसेना ने हमास के आंतरिक सुरक्षा मुख्यालय और आयुध भंडार पर हमला कर उसे पूरी तरह ख़त्म करदिया है।  इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने रफाह शहर के आंतरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख तथा अन्य विभागों पर भी हमले किए ।इजरायल के हवाले से खबर आई है कि अब जल्द ही वो गाजा की सीमा पर अधिक सैनिकों की तैनाती करने के लिएतैयार है। 

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

उसने संभावित जमीनी आक्रमण के लिए 9 हजार सैनिकों को तैयार रहने को कहा है। मिस्र के मध्यस्थ संघर्ष विराम प्रयासों के लिए इजरायल पहुंचे लेकिन वार्ता में प्रगति के कोई संकेत नहीं दिखे हैं। इजरायल में सांप्रदायिक हिंसा होने के बाद लड़ाई और तेज हो गई। यहूदी और अरब समूहों में लॉड शहर में झड़पें हुईं। इस लड़ाई ने इजराइल में दशकों बाद भयावह यहूदी-अरब हिंसा को जन्म दिया है। उधर, लेबनान से देर रात रॉकेट दागे गए, जिससे इजरायल की उत्तरी सीमा पर एक तीसरे पक्ष के शामिल होने का खतरा पैदा हो गया है।

ALSO READ -  कश्मीरी नेता इंजीनियर राशिद को सांसद पद की शपथ लेने के लिए अदालत ने दी हिरासत परोल की अनुमति
Translate »
Scroll to Top