उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले की साल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Estimated read time 1 min read

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में साल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है , जिसके लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मंगलवार को अपना नामांकन भरा है.
भाजपा प्रत्याशी महेश सिंह जीना और कांग्रेस उम्मीदवार गंगा पंचोली ने भिकियासैन तहसील कार्यालय नामांकन पत्र भरा. उनके साथ उनकी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी थे. प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार जीना के साथ प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक,नैनीताल के सांसद अजय भट्ट और अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा भी मौजूद थे.

पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मृत्यु हो जाने के कारण साल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत उत्पन्न हुई. महेश जीना सुरेंद्र सिंह जीना के बड़े भाई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पंचोली के नामांकन पत्र भरने के समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, महासचिव विजय सारस्वत, पार्टी विधायक हरीश धामी मौजूद थे.

ALSO READ -  पूर्वोत्तर राज्य असम में फिर से बन सकती है भाजपा की सरकार , शुरूआती रुझानों में बढ़त

You May Also Like