उत्तराखंड के सीएम ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ में मृत और लापता लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र जल्दी से जल्दी बनाये जाएं

Estimated read time 0 min read

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि उन लोगों के वा मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज की जाए जो चमोली में पिछले महीने आई आकस्मिक बाढ़ के चलते लापता हो गये थे, ताकि उनके परिवारों को अविलंब मुआवजा दिया जा सके. ऋषिगंगा और धौलीगंगा में सात फरवरी को आकस्मिक बाढ़ आ जाने से 77 लोगों की जान चली गयी थी और 100 से अधिक लोग लापता हो गये थे. इसके अलावा रैनी एवं तपोवन में दो पनबिजली परियोजनाओं को भी बड़ा नुकसान पहुंचा था.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आगामी मानसून के मौसम के मद्देनजर सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया क्योंकि उस दौरान राज्य में प्राकृति आपदाएं आने की आशंका रहती है. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में अलर्ट और जानकारी पाने के लिए जिलाधिकारियों का ग्रामस्तर पर अपना संपर्क सूत्र होना चाहिए तथा न्याय पंचायत स्तर तक टीमों का गठन किया जाना चाहिए एवं उन्हें आवश्यक सभी उपकरणों से लैस किट उपलब्ध कराये जाने चाहिए.

ALSO READ -  सीबीआई ने टीएमसी के 6 नेताओं को किया गिरफ्तार  : नारदा स्टिंग केस

You May Also Like