उत्तराखडं में जा सकती है सीएम त्रिवेंद्र रावत की कुर्सी, इन नामों की हो रही है चर्चाएं

Estimated read time 1 min read

देहरादून : उत्तराखंड में इस समय मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सियासी हलचलें तेज हो गई है. चर्चा है कि वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हटाए जा सकते है और इनकी जगह अजय भट्ट, अनिल बलूनी और सतपाल महाराज ले सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम कुर्सी के लिए ये तीनों सबसे आगे चल रहे हैं. शनिवार को गैरसैण बजट सत्र के दौरान देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस में एक बड़ी बैठक आयोजित हुई. यह बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा आहुत की गई थी. जिसके बाद से प्रदेश नेतृत्व के बदलने की संभावना तेज हो गई थी. बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों को खारिज किया और इस बैठक को रूटीन बैठक बताया.

सोमवार को गैरसैण में महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम थे. जिसमें उन्होंने जाना सुनिश्चित किया हुआ था. लेकिन आनन-फानन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फिर से दिल्ली रवाना हो गये. जिसके बाद सियासी पारा फिर से चढ़ गया. इन सब के इतर अगर मुख्यमंत्री इस चर्चा पर पूर्ण विराम लगा पाए तो मंत्री मंडल विस्तार पर मोहर लग सकती है. इन चर्चाओं से पहले भी इन 4 साल के दौरान कई बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने की चर्चा हुई. लेकिन वो सिर्फ चर्चा बन कर ही रह गई.

ALSO READ -  थाईलैंड कॉलगर्ल केस में MP पुत्र पर FIR दर्ज करने की मांग तेज-

You May Also Like