कश्मीर से 6 साल की बच्ची की पीएम मोदी से शिकायत, LG ने तत्काल लिया एक्शन 

कश्मीर से 6 साल की बच्ची की पीएम मोदी से शिकायत, LG ने तत्काल लिया एक्शन 

यूँ तो आज कल बच्चे ऑनलाइन क्लासेस के बाद माँ पापा का मोबाइल या तो गेम खेलने का अन्य मनोरजन के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियों वायरल हो रहा है। जिस्मीन सिर्फ 6 साल की बेहद क्यूट बच्ची ने सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोबाइल पर बनाये इस वीडियो से शिकायत की है। इस प्यारी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब चर्चा में बना हुआ है और अब कश्मीर की रहने वाली इस बच्ची की मासूम शिकायतों पर हर किसी को लाड आ रहा है।


आपको बतादें कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तक इस वीडियो की हलचल पहुंच गई है। उन्होंने बच्ची की शिकायत दूर करने के लिए ऐक्शन भी लिया है। जी हां, उन्होंने ट्विटर पर लिखा-

बहुत ही मासूम शिकायत। स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है। बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, हर्ष और आनंद से भरे होने चाहिए। 
ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

जानिए क्या कहा इस मासूम बच्ची ने वीडियों में —

इस वीडियों में बच्ची ने बड़े ही तहज़ीब और प्यार से पहले पीएम मोदी को असलमवालेकुम कहकर सम्बोधित किया और  ऑनलाइन क्लास में इतना वर्क लोड क्यों देदिया गया है इसपर शिकायत की। अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा तो ज़रूर देखे ये बेहद प्यारा और बचपन की मासूमियत को दर्शता वीडियो है। 

इस वीडियों में बच्ची ने बड़े ही तहज़ीब और प्यार से पहले पीएम मोदी को असलमवालेकुम कहकर सम्बोधित किया और  ऑनलाइन क्लास में इतना वर्क लोड क्यों देदिया गया है इसपर शिकायत की। अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा तो ज़रूर देखे ये बेहद प्यारा और बचपन की मासूमियत को दर्शता वीडियो है। 

ALSO READ -  बंगाल में बरसे पीएम,गरजे पीएम मोदी,टीएमसी कहीं नजर नहीं आ रही है

Translate »
Scroll to Top