कुछ ही देर में ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफ़ान ‘यास’

Estimated read time 1 min read

चक्रवाती तूफान यास में ओडिशा, बंगाल ,बिहार और झारखंड में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार देर रात से ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है। .मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफ़ान यास आज सुबह 11:00 के आसपास ओड़िशा और बंगाल के तटीय इलाको से टकराएगा। दोनों ही राज्यों में अभी 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं और मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तूफ़ान के टकराने के बाद इन हवाओं की रफ़्तार 150 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। वहीं पश्चिमबंगाल के कई जिलों में भी हवाओं की गति अभी 40-50 किमी प्रति घंटे है ।


पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भी मौसम बेहद खराब है. उत्तर 24 परगना में तेज़ हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच कल चक्रवाती तूफ़ान यास को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस भी हुई थी , जिसके बाद अमित शाह ने इस आपदा केलिए हर संभव मदद देने का ऐलान किया है। मौसम विभाग के पहले ही चेतावनी देने के बाद एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई थी , जिन्होंने ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाको से करीब 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।

ALSO READ -  मौसम विभाग के अनुसार इस बार उत्तरी भारत में पड़ सकती है भीषण गर्मी

You May Also Like