केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन के काफ़िले पर हुए हमले में 8 लोग गिरफ़्तार,3 पुलिस वाले भी निलंबित

Estimated read time 1 min read

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा के नतीजों के आने के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल ही पश्चिमी मिदनापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के काफ़िले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था और हमलें के लिए भाजपा ने टीएमसी पर आरोप लगाया था। और हमलें के बाद बंगाल में सियासी घमासान मचा हुआ है। उसके बाद इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. और लापरवाही बरतने के आरोप में 3 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया गया है।


केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा था कि उन पर टीएमसी के गुंडों ने हमला किया, जिसके बाद उन्हें अपनी यात्रा खत्म करके वापस लौटना पड़ा. हमले में उनकी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी , लेकिन अच्छी बात यह रही कि हमले में मुरलीधरन बाल-बाल बच गए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला है और कहा है कि पुलिस भी तमाशबीन बनी देखती रही और ममता राज में पुलिस गुंडों को संरक्षण दे रही है

ALSO READ -  U.P. News - जमीन खरीददार नहीं होंगे बेहाल, राजस्व विभाग की नई सौगात, जाने विस्तार से-

You May Also Like