केजीएमसी के डॉ. नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने ‘एनकाईलोसिग स्पोंडिलाइसिस’ नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित महिला का किया सफल ऑपरेशन

dr e1615207371529

लखनऊ : लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय अपने आप में न केवल उत्तर प्रदेश में बल्कि देश में एक अलग स्थान रखता है यहां पर दूर-दराज से मरीज आते हैं और स्वस्थ होकर जाते हैं । ऐसी ही एक मरीज वंदना जिनकी उम्र 55 साल से अधिक थी पिछले कई सालों से कूल्हों की समस्या से परेशान थी . वह काम करने में पूरी तरह से असमर्थ थी . जांच में पता चला कि इन्हें एनकाईलोसिग स्पोंडिलाइसिस नामक गंभीर बीमारी है .

WhatsApp Image 2021 03 08 at 6.05.30 PM 1

जिसके कारण पिछले कई सालों से चल फिर भी नहीं पा रही कई जगह इलाज कराए गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और परेशानी जस की तस बनी जिसके बाद उन्होंने किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के अस्थि रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र सिंह कुशवाहा से मुलाकात की और उन्हें अपनी इस गंभीर बीमारी के विषय में जानकारी दें डॉक्टर नरेंद्र सिंह कुशवाह जांच में पाया कि कूल्हे की स्थिति काफी गंभीर और उसका तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा जिसके बाद डॉक्टर नरेंद्र सिंह कुशवाहा मैं वंदना का सफलतापूर्वक कूल्हा प्रत्यारोपण किया हड्डी की ड्राफ्टिंग दिखी जिसके पश्चात सर्जरी के अगले ही दिन 1 दिन अपने पैरों पर चलने वाला का कहना है कि इस सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें नया जीवन मिला है .

kl

तो इसी तरह बहराइच की ललिता जो पिछले कई सालों से चलने फिरने में असमर्थ थी उनका भी खुला खराब हो गया था और तमाम डॉक्टरों से निराश होने के बाद किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुंची और यहां पर उन्होंने डॉक्टर नरेंद्र सिंह कुशवाहा से मुलाकात की जिसके बाद उनका भी सफलतापूर्वक खुला प्रत्यर्पण किया गया और अब ऑपरेशन के 24 घंटे बाद ही वह अपने पैरों पर खड़ी होने में सक्षम हो गई .

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बम फटने हुई बच्चे की मौत,इलाके में अफरा-तफरी
Translate »