कोरोना को मात देकर वीके शशिकला पहुंचीं घर, AIADMK के झंडे वाली गाड़ी में हुई वापसी 

download 2021 02 01T132558.816 1

बेंगलुरु :जहाँ पूरा देश कोरोना के एक बुरे पड़ाव से निकला है और अभी भी उत्तर चढ़ाव जारी है कइयों ने इसे मात दी है कई हारे भी हैं। वहीँ इसी बीच तमिलनाडु एआईएडीएमके से निष्कासित नेता वी के शशिकला को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया।  लेकिन कोरोना को हार देकर  वी के शशिकला कल रविवार को अस्पताल से छुट्टीलेकर घर पहुंचीं हैं। आपको बतादें कि वीके शशिकला जयललिता की करीबी हैं। वीके शशिकला अस्पताल से AIADMK के झंडे वाली गाड़ी में बैठकर अपने लौटीं।  शशिकला को कोरोना संक्रमित होने के बाद 21 जनवरी को बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

download 2021 02 01T132558.816

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जे जयलिता की करीबी सहयोगी शशिकला ने बेहद स्पष्ट संदेश देते हुए AIADMK के झंडे वाली गाड़ी में बैठकर अस्पताल से बाहर निकलीं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शशिकला उत्तरी बेंगलुरु के दवनहाली स्थित नंदी हिल्स पहुंचीं। पार्टी से निष्कासित की गई शशिकला के इस कदम पर सत्तारूढ़ दल सवाल उठा रहा है।

ALSO READ -  कुछ ही देर में ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफ़ान 'यास'
Translate »