कोलकाता में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा,’बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई का वक़्त आ गया है’

कोलकाता में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा,’बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई का वक़्त आ गया है’

कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के संग्राम में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ ही एक्टर्स भी कूद गए हैं. मंगलवार को कोलकाता में प्रचार करने पहुंचे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने रोड शो किया. रवि किशन ने ममता बनर्जी और टीएमसी पर जोरदार हमला बोला. उत्तर हावड़ा सीट से बीजेपी उम्मीदवार उमेश राय के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे रवि किशन पहले खाटूश्याम धाम पहुंचे और पूजा किया. बीजेपी सांसद रवि किशन ने बाली से कैंडिडेट वैशाली डालमिया और दक्षिण हावड़ा से कैंडिडेट रंतिदेव सेनगुप्ता के लिए भी प्रचार किया.

रवि किशन ने ममता बनर्जी के बाहरी-भीतरी के आरोप पर जोरदार पलटवार किया. और कहा कि ‘ममता बनर्जी के सिर पर हार का डर मंडरा रहा है. हम बाहरी नहीं भगवान श्रीराम के भक्त हैं और उनकी धरती से बंगाल में चुनाव प्रचार करने आए हैं. दीदी का बंगाल की सत्ता से विदाई का वक्त आ चुका है. दो मई को रिजल्ट निकलने के साथ ही ममता बनर्जी बंगाल से गायब हो जाएंगी. पश्चिम बंगाल ने पोरिबोर्तन का फैसला कर लिया है.बीजेपी सांसद रवि किशन ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में बिहार और यूपी से गुंडे बुला रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि ‘ममता बनर्जी उनका और यूपी-बिहार के सारे लोगों का अपमान कर रही हैं.

ALSO READ -  सीबीआई ने टीएमसी के 6 नेताओं को किया गिरफ्तार  : नारदा स्टिंग केस
Translate »
Scroll to Top