क्या उत्तराखंड के किसी आश्रम में छुपा है पहलवान सुशील ? मेरठ के टोल प्लाजा पर मिली झलक 

images 2 6

नई दिल्ली : खेल जगत के बहुचर्चित मामलें में गुथ्थी उलझ रही है जिसके चलते दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनखड़ की हत्या होने के बाद ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को देखा गया है। हत्या के बाद सुशील का यह पहला स्पॉट। है। सुशील मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जिस फुटेज में वो किसी अन्य आदमी के साथ है और कार में बैठा हुआ है। बताया जा रहा है कि यह फुटेज उस दौरान का है जब घटना के बाद वह उत्तराखंड की ओर जा रहा था। तकनीकी सर्विलांस में भी उसके उत्तराखंड की ओर जाने की बात सामने आई थी।  हत्या का आरोप सुशील पहलवान समेत अन्य आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश में लगी है पुलिस। जिसके तहत पुलिस को मेरठ टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सुशील का फुटेज मिला। पुलिस के सूत्रों की मानें तो सुशील के साथ कार में मौजूद व्यक्ति की पहचान कर पुलिस उसकी धरपकड़ करने की कोशिश की जा रही है ताकि उसके जरिए यह पता लगाया जा सके की घटना को अंजाम देने के बाद सुशील कहां गया।

download 10 6

ख़बरों में यह भी निकलकर आया है कि सुशील किसी आश्रम में छुपा हुआ है। वहीं कुछ का मानना है कि वह नेपाल भी भाग सकता है। पुलिस के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सुशील पेशेवर अपराधी की तरह बर्ताव कर रहा है। वह कई सिम कार्ड के जरिए अपने सहयोगियों के संपर्क में रहता है। और लगातार पुलिस को भ्रमित कर रहा है। 

ALSO READ -  देशव्यापी किसान आंदोलन की आग उत्तराखंड तक पहुंची
Translate »