क्षेत्राधिकार की लड़ाई में अवध बार, लखनऊ ने किया पश्चिमी बेंच का समर्थन, किया महसम्मेलन-

Estimated read time 1 min read

लखनऊ : अवध बार एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा 24 फरवरी 2021 से चलाया जा रहा क्षेत्राधिकार आंदोलन आज एक नए रंग में देखने को मिला. आज अवध बार एसोसिएशन हाई कोर्ट लखनऊ द्वारा एक महासम्मेलन का आह्वान किया गया. जिसके अंतर्गत अधिवक्ता संघों शिक्षक संघ और व्यापारी संघों की बढ़-चढ़कर भूमिका रही. अवध बार द्वारा अपनी 4 सूत्री मांगों के संकल्प को दोहराया गया और उसके पूरे होने तक लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया गया.

अवध बार द्वारा मांगों में प्रमुख हैं-

-उच्च न्यायालय क्षेत्राधिकार का विस्तार किया जाए.

-जीएसटी ट्रिब्यूनल की स्टेट बेंच को लखनऊ में स्थापित किया जाए.

-एजुकेशन ट्रिब्यूनल के विरोध में.

-कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल को लखनऊ में स्थापित किया जाए.

दिनांक 6 मार्च को हुए अवध बार हाइकोर्ट लखनऊ में आयोजित महा सम्मेलन में अवध बार के एल्डर कमेटी के चेयरमैन श्री एसके कालिया वरिष्ठ अधिवक्ता डॉक्टर एलपी मिश्रा पूर्व महाधिवक्ता श्री ज्योतिन्द्र मिश्रा पूर्व अध्यक्ष श्री शिवाकांत तिवारी श्री विशाल दिक्षित श्री आनंद मणि त्रिपाठी पूर्व महासचिव श्री आरडी शाही उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य श्री अखिलेश अवस्थी सह चेयरमैन श्री प्रशांत सिंह अटल पूर्व अपर महाधिवक्ता श्री राकेश चौधरी सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव श्री संजीव पांडे लखनऊ बार एसोसिएशन के महासचिव श्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री दिनेश चंद्र शर्मा आदर्श व्यापार मंडल के श्री संजय गुप्ता माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष श्री पारस नाथ पांडे सामाजिक व्यापार मंडल के श्री रामबाबू रस्तोगी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के श्री अमरनाथ मिश्रा श्री अनिल मिश्रा बर्मा लखनऊ व्यापार मंडल के महामंत्री श्री पवन मनोचा कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री बलजीत यादव महामंत्री श्री राकेश तिवारी लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्री व्यापार मंडल के श्री ब्रजेश कश्यप एवं नारायण ग्रामोद्योग संस्थान के शैलेंद्र श्रीवास्तव एवं ऑनलाइन द्वारा महासम्मेलन में सिविल बार एसोसिएशन संत कबीर नगर के महामंत्री राजेश जी मिश्रा जनपद बार एसोसिएशन संत कबीर नगर के महामंत्री शत्रुघन यादव जिला संघ बार एसोसिएशन पीलीभीत के महासचिव श्री कुलदीप अवस्थी जिला बार एसोसिएशन बदायूं के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सक्सेना महामंत्री श्री विवेक शर्मा सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव श्री कपिल मोहन बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट गोरखपुर के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप पांडे महामंत्री श्री अनुराग दुबे सेल टैक्स बार एसोसिएशन लखनऊ के सचिव श्री रविशंकर राजपूत मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री महावीर त्यागी शाहजहांपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री श्री अनिल त्रिवेदी ने अवध बार के मांगो का समर्थन किया तथा मांगे न माने तक कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया.

ALSO READ -  मोटोरोला के नए जी सीरीज़ फोन में है 108 मेगापिक्सल का कैमरा ,जानिए और क्या है ख़ास

अवध बार द्वारा आयोजित क्षेत्राधिकार संबंधित महासम्मेलन में सर्वसम्मति से सभी भागीदारियों द्वारा ये निर्णय लिया गया की प्रदेश के सभी अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधियों शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों व व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के क्षेत्राधिकार संघर्ष समिति का गठन किया जायेगा. जिसमें आंदोलन को और गति प्रदान की जा सके और क्षेत्राधिकार संघर्ष समिति के सदस्य प्रदेश के सभी मंडलों के सभी जिलों में जन जागरण के लिए प्रतिनिधि मंडल लेकर जाएंगे एवं प्रत्येक सप्ताह अपनी प्रगति आख्या क्षेत्राधिकार संघर्ष समिति को देंगे.

-उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के उच्च न्यायालय की बेंच स्थापना की मांग का समर्थन किया गया एवं सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पश्चिमी जिलों की बेंच तत्काल बनाई जाए एवं जब तक वहां बेंच के लिए आधारभूत सुविधाएं न उपलब्ध हो तब तक पश्चिमी जिलों की बेंच को लखनऊ उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार में जोड़ा जाए जो उच्च न्यायालय लखनऊ की बिल्डिंग से संचालित किया जाए.

-हर सप्ताह के रविवार को क्षेत्र अधिकार संघर्ष समिति की ऑनलाइन बैठक सुबह 10:30 बजे की जाएगी.

-दिनांक 12 मार्च 2021 शुक्रवार को 5:00 जीपीओ पर क्षेत्राधिकार संघर्ष समिति द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा.

-अवध बार द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने के प्रस्ताव को अग्रिम प्रस्ताव तक निलंबित किया जाएगा अवध बार एसोसिएशन के अधिवक्ता सदस्य दिनांक 8 मार्च 2021 सोमवार से न्यायिक कार्य में शरीक होंगे.

अमित गुप्ता, विधि संवाददाता, लखनऊ

You May Also Like