कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल में तीसरे चरण का मतदान शुरू

klkt e1617683401861
JHARGRAM, MAR 27 (UNI):- People waiting in queue to cast their votes during the 1st phase of West Bengal Assembly election at Betkundari primari school, in Jhargram on Saturday.UNI PHOTO-VK3U

कोलकाताः राज्य की 31 विधानसभा सीटों के लिए तीसरे चरण की वोटिंग आज शुरू हो चुकी है. इस चरण में 205 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे है . जिन 31 सीटों पर मतदान हो रहे है उनमे दक्षिण 24 परगना जिले की 16, हावड़ा की 7, हुगली की 8 विधानसभा सीट शामिल है, कुल मतदातातो की संख्या 7852425 है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

wb 1


तीसरे चरण में तारकेश्वर से भाजपा के स्वपन दासगुप्ता, अभिनेत्री तनुश्री चक्रवर्ती , माकपा के पूर्व मंत्री कांति गांगुली टीएमसी से मंत्री डॉ. निर्मल माझी उलूबेड़िया उत्तर से, मगराहाट पश्चिम से मंत्री गियासुद्दी मोल्ला, बरुइपुर पश्चिम से विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी, रायदीघी से मैदान में हैं .बता दें कि इन सीटों पर 2016 में 29 सीटों तृणमूल ने कब्जा जमाया था.लेकिन राजनैतिक जानकारों का मानना है कि भाजपा, तृणमूल को इस बार कड़ी टक्कर दे सकती है. वहीँ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चुनाव आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

ALSO READ -  महाराष्ट्र के एक और मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, विपक्ष ने की इस्तीफ़े की मांग
Translate »