गाजीपुर बॉर्डर से विपक्षी सांसदों को पुलिस ने किया वापस, हरसिमरत कौर ने जताई नाराज़गी 

Estimated read time 1 min read

ND: देश की राजधानी दिल्ली पिछले 71 दिनों से किसान आंदोलन से घिरी हुई है गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है यहाँ तक की किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा सड़क पर कीले ठोककर बैरीगेटिंग की गई है।  इसी सब के चलते आज कुछ विपक्षी संसद किसानों से मिलने पहुचें जिनमें  एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, डीएमके सांसद कनिमोझी, एसएडी सांसद हरसिमरत कौर बादल टीएमसी सांसद सौगत रॉयसमेत कई नेता शामिल हैं। लेकिन आपको बतादें की ये सभी किसानों से मिलने में असमर्थ रहे क्योकिं दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें वापस कर दिया गया।  जिसपर नाराज़गी जताते हुए हरसिमरत कौर ने कहा कि यहां 3 किलोमीटर तक बैरिकेडिंग लगी हुई हैं। ऐसे में किसानों की क्या हालत हो रही होगी। हमें भी यहां रोका जा रहा है हमें भी उनसे मिलने नहीं दे रहे।

इतनी कड़ी सुरक्षा तो पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं होगी जितनी यहाँ लगा रखी है। संसद में भी हमे ये मुद्दा नहीं उठाने दिया जा रहा है जबकि इस वक्त ये सबसे अहम् मुद्दा है। हरसिमरत कौर के अलावा एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि “हम किसानों से मिलने जा रहे हैं। हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं, हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत करने का अनुरोध करते हैं। जितनी जल्दी हो इस समस्या पर विचार किया जाए। 

ALSO READ -  किसानों के पक्ष में उतरीं 11 अन्य पार्टियां, 10 ट्रेड यूनियन का भी समर्थन

You May Also Like