बीजिंग। ग़ौरतलब है की गलवान घाटी में चीन की तरफ से की गई शर्मनाक हरकत और पहली बार ड्रैगन ने अपने मरने वाले सैनिकों के नाम और संख्या का खुद खुलासा किया है। आपको बतादें कि चीन का कहना था कि गलवान घाटी के संघर्ष में उसका कोई भी सैनिक नहीं था और ना ही मारा गया था। ख़बरों की मानें चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने पहली बार गलवान घाटी के खूनी संघर्ष में मारे गए अपने सैनिकों की संख्या का ऐलान किया है। चीनी सेना ने दावा किया है कि गलवान घाटी के खूनी संघर्ष उनके चार सैनिक मारे गए हैं।
चीन द्वारा कबूल किये जाने के बाद भारत समेत दुनियाभर के कई एजेंसियों ने इसका आंकड़ा काफी अधिक बताया था। पिछले साल जून महीने में हुए गलवान संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। चीन भले ही अपने सैनिकों की संख्या को देर से कबूल किया हो, मगर अब भी उसने सच नहीं बयां किया है।