चुनाव आयोग ने कोलकाता के 8 रिटर्निंग ऑफिसर्स को हटाया

Estimated read time 0 min read

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गए. इस बीच, चुनाव आयोग ने कोलकाता से 8 रिटर्निंग ऑफिसर्स को हटा दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि आयोग के नियमों के अनुसार, कोई भी व्यक्ति लगातार तीन वर्षों तक एक पद पर नहीं रह सकता है.इस नियम के अनुसार उस अधिकारी को हटाने का नियम है, लेकिन इस नियम को अभी तक कोलकाता में लागू नहीं किया गया था .

इस बार इसे पहली बार लागू किया गया, इसलिए उन आठ रिटर्निंग ऑफिसर्स को हटा दिया गया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ अधिकारियों पर कई बार पक्षपात के आरोप लगे हैं. इन अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें भी मिलीं थी. शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग उन्हें हटाने का फैसला किया. आयोग ने जिन सीटों के रो हटाए है उनमे कोलकाता पोर्ट, जोड़ासांको, इंटली, चौरंगी, बेलियाघाटा, श्यामपुकुर, काशीपुर, बेलगछिया सीट शामिल हैं.

ALSO READ -  केकेआर और आरसीबी में होगा आज आमना सामना, पहला एच 3: 30 बजे 

You May Also Like