‘जय श्री राम’ के नारे की टक्कर में टीएमसी ने ज़ारी किया अपना चुनावी स्लोगन ‘बंगाल को अपनी बेटी चाहिए’

Estimated read time 0 min read

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच नारे को लेकर विवाद बढ़ गया है. भाजपा के जय श्री राम के नारे को लेकर राज्‍य में चढ़ रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच आज तृणमूल कांग्रेस ने अपना नया चुनावी स्‍लोगन जारी कर दिया है. बंगाल में भाजपा नेताओ की ताबड़तोड़ रैलियों से टीएमसी ख़ेमे में खलबली मची हुई हैं . इसीलिए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि उनका ये स्‍लोगन सीधे तौर पर मतदाताओं को टीएमसी की ओर आकर्षित करेगा और पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी सत्‍ता में वापसी करेंगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस ने नया चुनावी स्लोगन, ‘बांग्ला नीजेर मेय के ई चाए’ जारी किया है, इस नारे का मतलब है कि बंगाल अपनी बेटी को ही चाहता है. चुनावी सरगर्मी के बीच सुब्रत बख्शी, पार्थ चटर्जी, डेरेक ओ ब्रायन, शुखेंदु शेखृ रॉय, काकोली घोष दस्तीदार और सुब्रत मुखर्जी ने टीएमसी के इस स्लोगन को जारी किया और पूरे राज्‍य में लगवाया गया है.

ALSO READ -  बंगाल में भाजपा 14 मार्च को करेगी अपना घोषणा पत्र दाखिल,"सोनार बांग्ला विजन डॉक्यूमेंट" दिया है नाम 

You May Also Like