डि‍प्‍टी इलेक्‍शन कमि‍श्‍नर सुदीप जैन ने ममता से कहा ‘आयोग पर आरोप न लगाए मुख्यमंत्री’

Estimated read time 1 min read

कोलकाता : पश्चिम बंगाल मे चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग गृहमंत्री के इशारे पर काम कर रही है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. उप चुनाव आयुक्त ने अपने पत्र में ममता बनर्जी को आगाह किया है कि को आयोग के खिलाफ ऐसे आरोप लगाने से बचें.चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी राजनीतिक दल से कथित निकटता के लिए “कटघरे में” में रहना पसंद नहीं करेगा. पत्र में लिखा गया है आयोग ने हाल के दिनों में कोलकाता और दिल्ली में टीएमसी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की इसके बावजूद अगर मुख्यमंत्री द्वारा कहा जाता है कि आयोग को राजनीतिक दलों से मिलना चाहिए, तो यह केवल बार-बार निर्दोष आयोग की संस्था को भंग करने का एक प्रयास है.

बंगाल की मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में सुदीप जैन ने दो टूक लिखा है कि “आयोग इस स्थिति को बनाए रखता है कि वे किसी भी राजनीतिक इकाई के साथ कथित निकटता के लिए कटघरे में खड़ा करना पसंद नहीं करेंगे.” इससे पहले टीएमसी ने पैनल को सुदीप जैन को पश्चिम बंगाल के प्रभारी के रूप में हटाने का आग्रह किया था और उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठाया था. इसके बाद आयोग ने बयान जारी कर सुदीप जैन का बचाव किया था. सुदीप जैन के बचाव में आयोग ने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री सभी चीजों को जानते हुए भी इस झूठ को बनाने के प्रयास में बने रहते हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.” बता दे कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि चुनाव आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है. मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रैलियों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले टीएमसी नेताओं को परेशान करने के लिए “एक साजिश रचने” का आरोप लगाया और कहा कि क्या चुनाव आयोग उनसे निर्देश ले रहा है.

You May Also Like