डीएम की गुंडागर्दी,लॉक डाउन के दौरान बाहर निकले युवक को जड़े थप्पड़

डीएम की गुंडागर्दी,लॉक डाउन के दौरान बाहर निकले युवक को जड़े थप्पड़

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डीएम द्वारा को थप्पङ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ता देख छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि सूरजपुर के डीएम रणबीर शर्मा द्वारा एक युवक को पीटने का मामला संज्ञान में आया है , यह बेहद दुखद और निंदनीय घटना है. हमारे प्रदेश में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , डीएम रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान डीएम ने बाहर निकले एक युवक को पहले थप्पड़ मारा , फिरउसका मोबाइल भी तोड़ दिया , और उसके बाद पुलिस से भी युवक की पिटाई करवाई गई।लेकिन वीडियो वायरल होने और मामला को बढ़ता देख डीएम ने अपने व्यवहार के लिए माफ़ी भी मांगी। और कहा कि में अपने द्वारा किये इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगता हूं , उस युवक का अनादर करने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था। वहीं आईएएस एसोसिएशन ने भी जिलाधिकारी रणबीर शर्मा के व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

ALSO READ -  असम में दोपहर 12 बजे तक 27.45 फीसदी मतदान
Translate »
Scroll to Top