तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया सबसे बड़ा शराब माफिया

Estimated read time 1 min read

पटना : बिहार में शराब की अवैध बिक्री और राज्य सरकार में मंत्री के एक घर से कथित तौर शराब की बरामदगी के आरोप को लेकर राजद नीतीश सरकार पर हमलावर है. बुधवार को विधानसभा तो गुरुवार को तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला, साथ ही कई आरोप लगाए.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बोलते बोलते यहां तक कह दिया कि बिहार में अगर सबसे बड़ा शराब माफिया कोई है है तो वो हैं नीतीश कुमार. क्योंकि उनके संरक्षण में शराब का धंधा फल-फूल रहा. बिहार में इतना कुछ हो रहा है लेकिन उन्हें ही पता नहीं होता. सरकार अगर वो चला रहे हैं, प्रशासन वो चला रहे हैं तो दोषी कौन होगा.

अगर कोई कार्रवाई होती भी है तो सिर्फ दलितों, गरीबों, वंचितों, लाचारों, किसानों और अति पिछड़ा लोगों पर होती है.कहा कि शराब के मामले में आज तक किसी भी बड़े आदमी पर कार्रवाई नहीं होती. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के सरकार के 64 फिसदी मंत्री दागी हैं. साथ ही कहा कि मंत्री और विधायक ही शराब कारोबार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि एक मंत्री के भाई के स्कूल से शराब बरामद हुई, उस मामले क्या कार्रवाई हुई ये किसी को नहीं पता.उन्होंने मांग की कि मंत्री रामसूरत राय को बर्खास्त किया जाये. तेजस्वी ने कहा कि मंत्री सबूत के साथ जवाब दें. अगर उनके भाई और परिवार के लोग इसमें शामिल हैं तो और क्या सबूत चाहिए. राजद नेता ने कहा कि नीतीश जी बेबस, कमजोर, मजबूर और थके हुए सीएम हैं.उन्होंने कहा- मैं ये मानता हूं कि देश में इनसे कमजोर कोई दूसरा मुख्यमंत्री नहीं हैं. वहीं मुकेश सहनी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार के एक ऐसे भी मंत्री हैं जो अपनी जगह भाई को सरकारी कार्यक्रम में भेज देते हैं और उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है.

You May Also Like