थाईलैंड कॉलगर्ल केस में MP पुत्र पर FIR दर्ज करने की मांग तेज-

लखनऊ : पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने थाईलैंड की कॉलगर्ल की रहस्यमय मृत्यु के संबंध में विधिक प्रावधानों के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग की।
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के साथ एसीएस होम तथा डीजीपी सहित को भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि मीडिया में आये समाचारों से स्पष्ट है कि थाईलैंड की एक कॉलगर्ल चोरीछिपे लखनऊ में लायी गयी, यहाँ उसके बीमार पड़ने पर अनुचित एवं अवैधानिक ढंग से चोरी-चुपके इलाज कराया गया तथा मृत्यु के पश्चात् भी लखनऊ पुलिस की सक्रिय सहायता एवं सहयोग से उस महिला के शव का अंतिम संस्कार भी चोरी छिपे विधि के प्रावधानों के विपरीत किया गया।

उन्होंने कहा कि आज राजनेता आईपी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय सेठ के बेटे ने ही ‘अय्याशी’ के लिए उसे बुलवाया था।

अमिताभ तथा नूतन ने कहा कि इस प्रकरण में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया जाना उचित नहीं है. अतःउन्होंने अविलंब संजय सेठ के पुत्र के खिलाफ सम्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कराते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही कराये जाने की मांग की।

वहीं राज्य सभा सांसद संजय सेठ ने Thailand से आयी लड़की की मौत के मामले की जाँच की माँग की साथ-साथ अपने बेटे कुणाल सेठ पे लगे आरोपों को झूठ करार दिया है तथा सोशल मीडिया पे चल रही खबरों पे कार्यवाही चिट्ठी लिखी है और जाँच कराने की मांग की है।

ALSO READ -  Love Jihad Ordinance Passed in UP: नाम छिपाकर अगर कि शादी तो मिलेगी 10 साल की सजा, UP 'लव जिहाद अध्यादेश'-
Translate »