दहेज़ की डिमांड पूरी ना करने पर लड़के वालों ने शादी से किया इंकार ,लड़की ने दी जान

shama e1615294197739

बदायूं : अहमदाबाद की आयशा के बाद अब बदायूं की शमां दहेज के दानवों का शिकार बन गई, जानकारी के मुताबिक यह घटना बदायूं के सकरी जंगल गांव की है. गांव की युवती शमां (22 साल) और अतीक (25 साल) एक दूसरे को प्यार करते थे. दोनों के संबंधों की जानकारी जब उनके परिवारों की हुई तो परिजनों ने इनके प्रेम को निकाह की मुहर लगाना ही मुनासिब समझा. 17 मार्च को दोनों की मंगनी भी होने वाली थी.मंगनी से पहले अतीक ने निकाह के लिए कुछ शर्तें रख दीं. युवती का परिवार उन मांगों को पूरा नहीं कर पा रहा था.

ffff

परिवार में आपस मे काफी बातें हुई लेकिन अतीक ने किसी की नहीं मानी. इस वजह से दोनों पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए गांव में एक पंचायत भी बुलाई गई। लेकिन लड़के ने भरी पंचायत में निकाह से इनकार कर दिया। अपने प्रेमी का यह फैसला वह सह न पाई और आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि भरी पंचायत में अतीक ने शमां के मुंह पर निकाह के लिए मना कर दिया था। अपने प्रेमी के बदले अंदाज ने शमां को अंदर तक झकझोर दिया था। जिसके बाद शमां सीधे घर गई और कमरे में फंदे पर लटककर जान दे दी. शमां पहले से ही कह रही थी कि अगर उसका निकाह अतीक से नहीं हुआ तो वह अपनी जान दे देगी.शमां की आत्महत्या के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अतीक की तलाश शुरू कर दी है. अतीक और उसके परिवार पर दहेज मांगने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 306 और दहेज़ प्रोविजन एक्ट के रिलेवेंट सेक्शन में मुकदमा दर्ज किया गया है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ -  गायत्री प्रजापति पर दुराचार का आरोप लगाने वाली महिला की जमानत अर्जी निरस्त-
Translate »