Kissssan

देशव्यापी किसान आंदोलन की आग उत्तराखंड तक पहुंची

हल्द्वानी : देश में अलग अलग स्थानों पर लम्बे समय से चल रहे किसान आंदोलन की आग अब धीरे धीरे देवभूमि उत्तखण्ड में भी जलने लगी है. दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानो के समर्थन में अब उत्तराखंड किसान भी शामिल होने लगे है. संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने हल्द्वानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जबतक केंद्र सरकार तीनो किसान बिल को वापिस नहीं लेती है , तबतक यह आंदोलन चलता रहेगा.


केंद्र सरकार को किसानो की कृषि उपज के लिए एमएसपी निर्धारित करना होगा. उत्तराखंड के किसान भी अब बढ़-चढ़कर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे है. यहां भी कृषि आधारित खेती बढ़े पैमानें पर की जाती है , लेकिन किसानो को वह मूल्य नहीं मिल पता जो उन्हें मिलना चाहिए और इस कानून के आने के बाद किसान प्राइवेट कंपनियों के हाथो बर्बाद हो जाएगा. क्योंकि यह प्राइवेट कंपनियां ही उसकी उपज का दाम निर्धारित करेगी जिससे किसानों को नुक्सान होगा , और बताया कि जल्द ही उत्तराखंड के पहाड़ों में भी किसान महापंचायत की जायेगी.

ALSO READ -  ममता बनर्जी ने किया मंत्रिमंडल विस्तार,राज्यपाल ने मंत्रियो को दिलाई शपथ
Translate »
Scroll to Top