नारदा मामलें में हाई कोर्ट का फैसला,टीएमसी नेता रहेंगे ग्रहबंद

नारदा मामलें में हाई कोर्ट का फैसला,टीएमसी नेता रहेंगे ग्रहबंद

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के रिजल्ट आने के तुरंत बाद ही राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने नारदा स्टिंग मामलें में टीएमसी नेताओं पर केस चलाने का आ देश दिया था , जिसके बाद सीबीआई ने ममता सरकार में मंत्री फिरहाद हक़ीम सहित नेताओं कोसोमवार को गिरफ्तार किया था। और इसके बाद बंगाल की राजनीति में फिर से खलबली शुरू हो गयी थी । वहीं आज कोलकाता हाई कोर्ट ने फिरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी के अलावा विधायक मदन मित्रा और कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को ग्रहबंद बंद रहने के लिए कहा है.बता दें कि कोर्ट ने इन चारों नेताओं को फिल्हाल जमानत दे दी है।


आज इस मामले में गिरफ्तार किये नेताओं की जमानत के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर मामले की सुनवाई हुई. हाई कोर्ट के .मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने जमानत की याचिका को विशेष सीबीआई अदालत से उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने के सीबीआई के आग्रह पर सुनवाई की थी। आज के इस फ़ैसले से पहले अदालत ने इन नेताओं को सीबीआई अदालत से मिली जमानत पर रोक लगा दी थी। इससे पहले हाइकोर्ट ने राज्य के मंत्रियों सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हकीम, तृणमूल विधायक मदन मित्रा एवं कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को सीबीआई अदालत से मिली जमानत पर सोमवार रात को रोक लगा दी थी।

ALSO READ -  ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश, करते थे नंबर प्लेट में हेराफेरी-
Translate »
Scroll to Top