नारदा स्टिंग मामलें में सीबीआई पहुंची सुप्रीम कोर्ट, HC में सुनवाई टालने की मांग

Estimated read time 0 min read

कोलकाता : नारदा स्टिंग मामलें टीएमसी के दो मंत्रियों फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी सहित तीन अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद टीएमसी के पांचों नेताओं को घर में नज़र बंद रहने का आदेश दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। और अपील में यह भी है कि हाई कोर्ट में आगे होने वाली किसी भी प्रकार की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगाई जाए।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने नारदा स्टिंग मामले में टीएमसी नेताओं के खिलाफ केस अनुमति दे दी थी।

जिसके बाद सीबीआई ने ममता कैबिनेट में मंत्री फिरहाद हक़ीम और सुब्रत मुखर्जी के साथ एमएलए मदन मित्रा,कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को 17 मई को गिरफ्तार कर किया था , जिसके बाद कोलकाता हाई कोर्ट ने सभी नेताओं को ग्रहबंद रहने का आदेश दिया था। नेताओं की गिरफ्तारी के बाद तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोल रही हैं , तृणमूल जहां भाजपा की केंद्र सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगा रही है , वहीं भाजपा इन आरोपों को बेबुन्याद बता रही है।

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बीजेपी - टीएमसी समर्थको के बीच हिंसक झड़प,रैपिड एक्शन फोर्स ने संभाला मोर्चा

You May Also Like