पश्चिम बंगाल के करंगपारा में नदी में डूबने से चार बच्चो की मौत , इलाके में पसरा मातम

Estimated read time 0 min read

करंगपारा : पश्चिम बंगाल के करंगपारा में होली की सुबह एक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. घटना से समूचे बंगाल में शोक की लहर दौड़ गई. बताया जाता है दुर्गापुर बैराज के दामोदर नदी में करंगपारा के कुछ बच्चे नहाने पहुंचे थे. इसी दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत हो गई. एक मृतक की शिनाख्त अविराज (13) के रूप में की गई है. बाकी तीन मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घटना पर इलाके में मातम है.बताया जा रहा है कि होली खेलकर दामोदर नदी में करंगपारा के कुछ बच्चे नहाने पहुंचे थे.

इस दौरान गहरे पानी में जाने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई. बच्चों को डूबता देखकर बगल में मौजूद लोगों ने हल्ला शुरू कर दिया. नदी में डूब रहे बच्चों को बचाने की काफी कोशिश की गई. लेकिन, चार बच्चों डूबने से नहीं बचाया जा सका. बाकी बच्चों को इलाज के लिए दुर्गापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नदी किनारे मौजूद लोगों के मुताबिक उन्होंने तीन लोगों को डूबता देखा. वो अविराज को बचाने की कोशिश कर रहे थे. घटना के बाद करंगपारा में शोक की लहर दौड़ गई. मृतकों के परिवार वालों का बुरा हाल है. समूचे इलाके में होली की खुशियां मातम में बदल गई हैं. किसी को भी घटना पर भरोसा नहीं हो रहा है. हर चेहरे पर दुख की लहर है.

ALSO READ -  बंगाल में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में , शाह की परिवर्तन यात्रा में गूंजे जय श्री राम के नारे

You May Also Like