पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों पर मतदान शुरू

c43419d1b1b0704ecf80f14d79cb5319 342 660 e1616824024178

कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें 5 जिलों की 30 विधानसभा सीट शामिल हैं. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होने की खबरें सामने आई, जो शाम 6.30 बजे तक जारी रहेगी. पहले चरण में पूर्वी मेदिनीपुर, झारग्राम, पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरूलिया, बांकुड़ा जिले शामिल हैं. बड़ी बात यह है कि पहले चरण की अधिकांश सीटों पर टीएमसी का कब्जा है. दूसरी तरफ बीजेपी बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. जबकि, लेफ्ट, कांग्रेस और आईएसएफ गठबंधन भी चुनावी मैदान में है.

election 6716288 835x547 m 1

पहले चरण में इन सीटों पर है वोटिंग:


पूर्वी मेदिनीपुर:- पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी दक्षिण, रामनगर, एगरा

झारग्राम:- बिनपुर, नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम

पश्चिमी मेदिनीपुर:- केशियरी, खड़गपुर, गड़बेता, सालबनी, मेदिनीपुर, दांतन

पुरूलिया:- बंदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी, जयपुर, पुरूलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा, रघुनाथपुर

बांकुड़ा:- सालतोरा, छातना, रानीबांध, रायपुर

ALSO READ -  राज्यसभा में कृषि मंत्री तोमर ने तोड़ी चुप्पी, सभी आलोचनाओं के दिए जवाब
Translate »