पहलवान सुशील कुमार की तलाश में छापेमारी , हत्या का है आरोप

skpp e1620282568279

नई दिल्ली : भारत को दो बार ओलंपिक मेडल दिलाने वाले वाले पहलवान सुशील कुमार इस समय परेशानी में घिरते दिख रहे है , बता दें की सुशील कुमार पर हत्या का आरोप है और दिल्ली पुलिस सुशील की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. मामला दिल्ली का है जहां के छत्रसाल स्टेडियम में कल मंगलवार को पहलवानों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई . यह झगड़ा सिर्फ मारपीट तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि यहां जमकर गोलियां भी चली.

मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी डॉ गुरिकबाल सिंह ने बताया कि मारपीट में पहलवान सुशील कुमार ने एक 23 साल के पहलवान को इतना मारा की उसकी मौत हो गयी , इसीलिए इस समय पुलिस की एक टीम सुशील की तलाश कर रही है। सुशील के साथ ही मारपीट में शामिल उसके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है , अभी शुरूआती जांच में सुशील कुमार को दोषी पाया गया है और उस पर हत्या का आरोप है।

ALSO READ -  अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, ऑपरेशन जारी 
Translate »