पीएम मोदी आज खड़गपुर मे रैली को करेंगे सम्बोधित, रैली से पहले फाड़े पोस्टर

पीएम मोदी आज खड़गपुर मे रैली को करेंगे सम्बोधित, रैली से पहले फाड़े पोस्टर

खड़गपुर : प. बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के प्रथम चरण से पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी की खड़गपुर में रैली है. शहर के बीएनआर मैदान में आयोजित एक जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच सभा की तैयारी चल रही है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सभास्थल पर दो हेलीपैड बनाये गये हैं. वहीं आज ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर में तीन रैली को संबोधित करेंगी. ममता बनर्जी हल्दिया, पांसकुड़ा और खेजुरी में जनसभा को संबोधित करेंगी.खड़गुपुर में पीएम मोदी के पोस्टर फाड़े जाने को लेकर बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी पर आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी नेताओं ने इसकी शिकायत करने की बात कही है.

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पूर्व मेदिनीपुर में शुक्रवार को तीन चुनावी सभाएं कीं. पटाशपुर के बाद मिताली संघ के फुटबॉल मैदान में भी उन्होंने एक सभा की. व्हीलचेयर पर बैठे-बैठे भाषण देने के दौरान अचानक वह दर्द से कराह उठीं. लेकिन उन्होंने दर्द को अनदेखा कर अपना भाषण जारी रखा. उन्होंने कहा कि अगर फिर से तृणमूल सत्ता में आती हैं, तो वह लोगों के घरों में राशन सेवा प्रदान करेंगी.

ALSO READ -  यूपी में 11 महीने बाद खुले स्कूल, लेकिन डरे हुए हैं अभिभावक
Translate »
Scroll to Top