पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक शराब तस्कर जख्मी-

Estimated read time 1 min read

नोएडा : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस व कथित शराब तस्करों के बीच शुक्रवार की रात को हुई मुठभेड़ में एक तस्कर जख्मी हो गया जबकि उसके अन्य साथी मौके से भाग गए।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस शुक्रवार की रात को एटीएस गोल चक्कर के पास गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी एक ट्रक पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक वाहन को रोकने के बजाय उसे लेकर भागने लगा।

पांडे के मुताबिक, पुलिस ने पीछा करके ट्रक को रुकवाया तो ट्रक में सवार बदमाश पुलिस पर कथित रूप से अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो ओमवीर नामक कथित तस्कर के पैर में लगी, जबकि उसका एक साथी राहुल मौके से भाग गया।

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांडे के मुताबिक, पुलिस ने उसके पास से दो देसी तमंचे, 50 पेटी हरियाणा मार्का शराब तथा तस्करी में प्रयोग होने वाला एक ट्रक बरामद किया है।(भाषा)

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/jplive24) और Twitter (https://twitter.com/jplive24) पर फॉलो करें।

ALSO READ -  Love Jihad Ordinance Passed in UP: नाम छिपाकर अगर कि शादी तो मिलेगी 10 साल की सजा, UP 'लव जिहाद अध्यादेश'-

You May Also Like