कोलकाता : पश्चिम बंगाल में जहां टीएमसी ने 215 जीतकर भाजपा के सत्ता पर काबिज़ होने के सपने को तोड़ा है , वहीं बंगाल की सबसे बड़ी हॉट सीट माने जाने वाली नंदीग्राम विधानसभा सीट पर बेहद ही नज़दीकी मुकाबले में भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1736 वोटों से मात दी है , इससे पहले नंदीग्राम से ममता बनर्जी के 1200 वोटों से जीत की घोषणा की गई थी , लेकिन उसके एक घंटे बाद बताया गया की चुनाव भाजपा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जीते हैं.
शुभेंदु को 1,09,973 वोट तो वहीं ममता बनर्जी को 1,07,937 वोट मिले. और संयुक्त मोर्चा की ओर से माकपा उम्मीदवार मीनाक्षी मुखर्जी तो अपनी जमानत जब्त भी नहीं बचा पायी. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए ममता ने नंदीग्राम में अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि ‘नंदीग्राम में भूल जाओ क्या हुआ, नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं और भाजपा पर आरोप लगाया की नंदीग्राम के नतीजों में ज़रूर कुछ गड़बड़ हुई है और इसके लिए में कोर्ट जाउंगी.